fbpx

हिमालय प्रदेश में प्रसिद्ध मनु मंदिर किस स्थान पर है ?

मनाली

यह मंदिर पुराने मनाली क्षेत्र के व्‍यास नदी के तट पर स्थित है मुख्‍य बाजार से इस मंदिर की दूरी 3 किमी. है। किंव‍दतियों के अनुसार, मनु संसार का पहला मनुष्‍य था जिसे भगवान ब्रहमा ने बनाया था। भक्‍तों के अनुसार, मंदिर में मनु के धरती पर पड़े पहले कदम की छाप है। कहा जाता है कि मनु ने अपने जीवन के 7 चक्रों को इसी क्षेत्र में बिताया था, इसी क्षेत्र में 7 जन्‍म और 7 मृत्‍यु हुई थी । ईश्‍वर में आस्‍था रखने वालों के अनुसार, धरती पर कदम रखने के बाद ऋषियों ने इसी स्‍थान पर ध्‍यान लगाया था। मंदिर तक पहुंचने के लिए फिसलने पत्‍थरों से गुजरते हुए जाना पड़ता है।