किस देश में चक्रवती तूफान ‘उस्मान’ ने सबसे अधिक तबाही मचाई है ?
फिलीपींस
नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल के मुताबिक, मनीला के बिकोल क्षेत्र में तूफान उस्मान ने शनिवार को दस्तक दी। बिकोल क्षेत्र से 57 लोगों के मारे जाने और पूर्वी विसाया क्षेत्र से 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। चक्रवाती तूफान उस्मान के कारण 40,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं।