Uncategorized इतिहास प्रश्नोत्तरी शिक्षा सामान्य ज्ञान नदी का निर्माण कैसे हुआ ? February 22, 2021 आकाश सूर्यवंशी प्रकृति द्वारा विकसित एवं लगातार परिमार्जित मार्ग पर बहते पानी की अविरल धारा ही नदी है। बरसात उसे जन्म देती है। वह सामान्यतः ग्लेशियर, पहाड़ अथवा झरने से निकलकर सागर अथवा झील में समा जाती है। नदी और उसकी सहायक नदियाँ मिलकर नदी तंत्र बनाती है।