एकड़, हेक्टेयर के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्षेत्रफ़ल मापने की इकाई है। 1 एकड़, 10 वर्ग चैन (10 वर्ग जरीब) के बराबर होता है। यदि चैन की लम्बाई 20 मीटर (66 फीट) हो।
1 एकड़ में
= 10 वर्ग चैन
=4046.8 वर्ग मीटर
=43560 वर्ग फीट
=4840 वर्ग गज
=32 कट्ठा/बिस्वा
= 40.47 डिसमिल
होतें हैं।