fbpx

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुँचा, ये हैं आँकड़े

भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। अब यह 426.42 बिलियन हो गया है। पिछले वर्ष के अप्रैल माह में यह 426.28 पहुँच गया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में रुपया कमज़ोर होने के कारण यह घटकर 35 बिलियन हो गया था।

केवल यही नहीं इंटरनेशनल मॉनिटरी फण्ड में भी भारत ये संचय की स्थित में बड़ा सुधार हुआ है। यह 9.6 मिलियन से बढ़कर 3.354 बिलियन हो गयी है। वहीं दूसरी ओर भारत का स्वर्ण भंडार यथास्थित में बना हुआ है। इसमें न तो किसी प्रकार की बढ़ोतरी हुई है और न ही ये घटा है।

विशेषज्ञों के अनुसार इस 427 बिलियन के भंडार से लगभग 10 महीनों तक आयात बेहतर स्थिति में बना रह सकता है।