fbpx

फ्रांस ने बनाई “फ्लाइंग सोल्जर” नाम की मशीन, अब सैनिक आकाश में उड़कर करेंगे प्रहार

फ्रांस ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर एक ऐसी मशीन तैयार की है जिसका नाम “फ्लाइंग सोल्जर” है। इस मशीन के द्वारा सैनिक आकाश में उड़कर दुश्मन पर लगातार गोलियाँ बरसा सकेंगे।

हाल ही में फ्रांस में आयोजित वार्षिक बैस्टील दिवस परेड के दौरान फ्रांस ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। इस आधुनिक मशीन को देखकर यह साफ हो गया कि आने वाले समय मे दो देशों के बीच होने वाला युद्ध और भी खतरनाक रूप लेने वाला है।

रविवार के दिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो ने अपने इस फ्लाइंग सोल्जर की वीडियो ट्विटर पर अपलोड की जिसके बाद पूरी दुनिया इस मशीन को देखकर हैरान हो गयी। फ्रांस के राष्ट्रपति ने सेना को बधाई दी और कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है।

Flying soldier

इस वीडियो में फ्लाइंग सोल्जर का प्रयोग करके जो शख्स हवा में उड़ रहा है वह कोई और नहीं बल्कि जाने माने फ्रेंच इन्वेंटर फ्रैंकी जपाटा हैं। यह शक्तिशाली मशीन उन्हीं के द्वारा बनाई गई है।