क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी है ?
सैयदा ताहिरा सफ्दार
पाकिस्तान में एक नया इतिहास रचा गया. हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस बनने वाली सैयदा ताहिरा सफ्दार पहली महिला है. साथ ही वह पाकिस्तान की किसी भी अदालत की पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सैयदा ताहिरा सफ्दार को पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब ने नॉमिनेट किया था.
सैयदा ताहिरा सफ्दार बलूचिस्तान सूबे के हाई कोर्ट में मोहम्मद नूर मेसकांजाई की जगह लेंगी, जो 1 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. अगले साल 5 अक्टूबर तक बलूचिस्तान सूबे के हाई कोर्ट में सैयदा ताहिरा सफ्दार चीफ जस्टिस बनी रहेंगी.आपको बता दें कि सैयदा ताहिरा सफ्दार उस स्पेशल कोर्ट में भी शामिल है, जहां पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है.
5 अक्टूबर 1957 को क्वेटा में पैदा हुई थीं. क्ववैता से ही उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की है. 1980 में उन्होंने यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज क्वेटा से वकालत की पढ़ाई पूरी की.