क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊँची ईंट से बनी मीनार कौनसी है?
कुतुबमीनार
विश्व की सबसे ऊंची मीनार विश्व के सबसे मशहूर और ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों में से एक दक्षिण दिल्ली के महरौली क्षेत्र में स्थित कुतुब मीनार अपने रहस्यमीय निर्माण को लेकर लोगों के बीच कौतुहल बनी हुई है। यह दुनिया की सबसे ऊंची ऐसी मीनार है जिसका निर्माण ईंटो से हुआ है। मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर यानि 237.86 फीट है।