क्या आप जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनाव चिन्ह कमल से पहले क्या था ?

स्वतंत्रता सेनानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी में तब्दील हो गई. पहले भारतीय जनसंघ का चुनाव चिन्ह ‘दीपक‘ हुआ करता था. 1977 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल खत्म करने की घोषणा की इसके साथ देश में फिर से आम चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हो गया. उस समय ‘दीपक‘ का चिन्ह बदलकर ‘हलधर किसान‘ हो गया.

उस दौरान जनता पार्टी का मकसद इंदिरा गांधी को परास्त करना था. जिसके बाद चुनाव में जनता पार्टी को जीत मिली और मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने. इस चुनाव में जनसंघ से आए नेताओं को अच्छी कामयाबी मिली.फिर 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी के नाम से एक नये राजनीतिक दल की स्थापना की गई और अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष बने.

जिसके बाद पार्टी का चुनाव चिह्न कमल बनाया गया. कमल के फूल को हिन्दू परंपरा से जोड़कर भी देखा जाता है.