विश्व का एकमात्र तैरता डाकघर किस झील पर स्थित है ?

डल झील

विश्व का एकमात्र तैरता हुआ डाकघर डल झील पर स्थित है। यह झील जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित है। इस झील का क्षेत्रफल 22 किमी तथा अधिकतम गहराई 6 मीटर है। यह झील अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है। पहले इस पोस्ट ऑफिस का नाम ‘नेहरू पार्क पोस्ट ऑफिस’ था। लेकिन 2011 में तत्कालीन चीफ पोस्ट मास्टर जान सैम्युअल ने इसका नाम ‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस’ रखवाया। अगस्त, 2011 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और तत्कालीन केंद्रीय संचार और आईटी मंत्री सचिन पायलट ने इसका उद्घाटन किया।