fbpx

क्या आप जानते हैं कि महाराणा प्रताप की तलवार का वजन कितना था?

104 किलो

मेवाड़ के शूरवीर महाराणा प्रताप का भाला, तलवार और कवच का वजन 208 किलो था जिसे लेकर वह चेतक पर हवा की गति से रण भूमि में चलते थे। भारीभरकम महाराणा प्रताप के साथ 208 किलो का एक्स्ट्रा वेट लेकर भी चेतक वे कारनामे कर देता था जो दूसरे घोड़े नहीं कर पाते थे।

इतना वजन लेकर चेतक 26 फीट नाले को लांघ गया था और मुगल सेना ये चमत्कार देखती रह गई थी।आज भी महाराणा प्रताप की तलवार कवच आदि सामान उदयपुर राज घराने के संग्रहालय में सुरक्षित हैं|महाराणा प्रताप एक ही झटके में घोड़े समेत दुश्मन सैनिक को काट डालते थे।

अकबर ने कहा था कि अगर राणा प्रताप मेरे सामने झुकते है तो आधा हिंदुस्तान के वारिस वो होंगे पर बादशाहत अकबर की ही रहेगी| लेकिन महाराणा प्रताप ने किसी की भी अधीनता स्वीकार करने से मना कर दिया|