क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगा निजी स्वामित्व वाले घर का मालिक कौन है ?
भारतीय उद्योगपति मुकेश अम्बानी भारत के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं और उनका रहन सहन भी राजाओं की तरह है | फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी एक लिस्ट जारी कर मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 50 अमीर व्यक्तियों में शामिल बताया था. और मुकेश अंबानी के घर को जिसका नाम ‘एंटीलिया’ है दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शामिल है | अगर दुनिया के सबसे महंगे निजी स्वामित्व वाले घर को देखा जाय तो पहले नंबर पर ‘एंटीलिया’ का नाम आता है | जिसे दुनिया का सबसे महंगा निजी घर कहा जाता है. दुनिया के सबसे शानदार घर की जबर्दस्त तस्वीरें देखकर कोई भी इसकी भव्यता और सुन्दरता का मुरीद हो जाएगा | अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम ‘एंटीलिया’ रखा गया है.
एंटीलिया’ दक्षिण मुंबई के ‘ऑफ पेडर रोड’ पर ‘अल्टामाउंट रोड’ पर स्थित है और दुनिया का सबसे महंगा निजी स्वामीत्व वाला घर है. सब प्रकार के रिहाईश मकानों में ब्रिटेन की रानी के सरकारी महल ‘बकिंघम पैलेस’ के बाद दूसरे नंबर पर आता है.इस गगनचुंबी इमारत में रहने के लिए 4 लाख वर्ग फीट जगह है और ये सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाएं से लैस है.
फोर्ब्स के मुताबिक, इस घर की मार्केट वैल्यू करीब 6000 करोड़ रुपये है वहीं डॉलर में इस घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर (लगभग 125 अरब रुपए) है. वहीं इसे बनाने में करीब 11,000 करोड़ रुपये का खर्च आया था | मुंबई स्थित 27 मंजिला ‘एंटीलिया’ घऱ अपने आप में खास है. इसमें एक बॉलरूम है. छत क्रिस्टल से सजी है. मुकेश अंबानी के घर में एक सिनेमा थिएटर है.एंटीलिया में काम करने के लिये 600 कर्मचारियों की जरूरत होती है तो करीब 600 लोगों का स्टाफ दिन-रात इस घर की रखरखाव में रहता है और इसी में रहता है.
इस विशालकाय ‘एंटीलिया’ घर के छह मंजिलों पर केवल पार्किंग और गैरेज है. एंटीलिया’ में 6 फ्लोर सिर्फ कार के लिए ही आरक्षित हैं इनमे इतनी पर्याप्त जगह है की इसमें करीब 168 कारे खड़ी की जा सकती हैं. सांतवे फ्लोर पर अम्बानी परिवार की कारों के लिए एक कार सर्विस स्टेशन है.एंटीलिया की छत पर 3 हैलीपेड भी बने हुए हैं. एंटीलिया ऐसा इकलौता घर है जिसमें तीन हेलिपैड हैं.एंटीलिया में पूरा एक आर्टिफिशियल बर्फ से बना हुआ रूम भी है, उसके अलावा एक सुंदर हैंगिंग गार्डन भी इसमें बनाया गया है.
एंटीलिया’ को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट ‘पर्किन्स’ ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी ‘लैग्टोंन होल्डिंग’ ने बनाया है.