भारत में मनीऑर्डर प्रणाली का प्रारम्भ कब हुआ था ?
1880 ई.
मनीऑर्डर भारतीय डाक सेवा का एक अभिन्न अंग है जिसके माध्यम से ग्राहक एक-दूसरे को मनी (धनराशि) भेज सकते है। मनीऑर्डर के माध्यम से चुने हुए देशों से रुपया भारत भेजा जा सकता है। भारत से 27 देशों के साथ मनीऑर्डर सेवा की व्यवस्था है। भारत का भूटान एवं नेपाल के साथ दोतरफा मनीऑर्डर सेवा का संबंध है यानी इन देशों से और इन देशों को मनीऑर्डर भेजा जा सकता है। शेष 25 देशों के साथ सिर्फ आने वाली सुविधा उपलब्ध है यानी इन देशों में जमा किए गए रुपए का भारत में भुगतान हो सकता है।