fbpx

विराट कोहली के लिए आयी बड़ी खुशखबरी ,आप को भी जान कर होगा गर्व

विराट कोहली एक ऐसा नाम जिससे देश का बच्चा बच्चा परिचित है .विराट कोहली  की क्रिकेट की उपलब्धियां इतनी ज्यादा हैं कि उस पर कई किताबें  लिखी जा सकती है .उनकी इसी उपलब्धियों को देखते हुए डीडीसीए  ने उनके सम्मान के लिए एक घोषणा की है,  डीडीसीए  की ओर से बताया गया कि विराट कोहली की उपलब्धियों को देखते हुए फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम  का एक स्‍टैंड उनके नाम पर होगा.

इंडियन क्रिकेट टीम  के कप्‍तान विराट कोहली  को दिल्‍ली जिला क्रिकेट संघ ने बड़ा सम्‍मान दिया है. अब दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम  के एक स्‍टैंड का नामकरण कोहली के सम्‍मान में किया जाएगा. यह फैसला रविवार को दिल्‍ली क्रिकेट संघ की बैठक के दौरान लिया गया. डीडीसीए की ओर से बताया गया कि कोहली की उपलब्धियों को देखते हुए फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम का एक स्‍टैंड उनके नाम पर होगा. साथ ही 12 सितंबर को टीम इंडिया का सम्‍मान भी किया जाएगा.

कोहली को इस  सम्मान की घोषणा उनके  अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में की गयी ,कोहली के अनुसार उनके घरेलु क्रिकेट बोर्ड की ओर से उन्हें यह बेमिसाल गिफ्ट मिला है .

डीडीसीए के अध्‍यक्ष रजत शर्मा के हवाले से कोहली के सम्‍मान में कहा गया, ‘विराट कोहली के वर्ल्‍ड क्रिकेट में जबरदस्‍त प्रदर्शन ने डीडीसीए को गौरवान्वित किया है. कुछ बड़े कारनामों और अटूट कप्‍तानी के रिकॉर्ड के चलते उनका सम्‍मान करने की हमें खुशी है. इन यादों को संजोने के लिए डीडीसीए उनके नाम पर एक स्‍टैंड समर्पित करना चाहता है. दिल्‍ली के युवा क्रिकेटरों को विराट कोहली स्‍टैंड से प्रेरणा मिलेगी ऐसी उम्‍मीद है.’

कोहली ने 18 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कदम रखा था. वह गौतम गंभीर के साथ पारी का आगाज करने के लिए उतरे थे और 12 रन ही बना पाए. पिछले 11 साल में वह वनडे में 11520 और टेस्ट में 6613 और टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में 2369 रन बना चुके हैं.