fbpx

आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को कौन नियंत्रित करता है ?

 परितारिका (iris)

परितारिका (iris) मानव तथा अधिकांश स्तनधारियों एवं पक्षियों की आँख के भीतर की एक पतली वृत्ताकार संरचना है जिसका काम आँख के तारे (pupil) के व्यास को नियंत्रित करना होता है। इस प्रकार आइरिस, रेटिना पर पहुँचने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करती है।