भारत के किन दो राज्यों में थोरियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है ?

केरल व राजस्थान

भारत में थोरियम के भंडार लगभग 3,60,000 टन है, भारत का थोरियम भंडार विश्व के कुल भण्डार का 25% है।थोरियम धातु की खोज 1828 ई में बर्ज़ीलियस ने थोराइट अयस्क में की थी।

यद्यपि इसके अनेक अयस्क ज्ञात हैं, परंतु मोनेज़ाइट (monazite) इसका सबसे महत्वपूर्ण स्रोत हैं, जिसमें थोरियम तथा अन्य विरल मृदाओं के फॉस्फेट रहते हैं। संसार में मोनेज़ाइट का सबसे बड़ा भंडार भारत के केरल राज्य में हैं। बिहार प्रदेश में भी थोरियम अयस्क की उपस्थिति ज्ञात हुई है। इनके अतिरिक्त मोनेज़ाइट अमरीका, ऑस्ट्रेलिया , ब्राज़िल और मलाया में भी प्राप्त है।