fbpx

क्या आप बता सकते हैं कि भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

 

जी. वी. मावलंकर

गणेश वासुदेव मावलंकर भारतीय लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष थे (15 मई 1952 – 27 फरवरी 1956) वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे | श्री जी.व्ही. मावलकर लोकसभा के प्रथम विपक्ष के नेता होने का श्रेय प्राप्त है। जिसे दादासाहेब के नाम से भी जाना जाता था। श्री मावलकर जी अहमदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रुप में लोकसभा में निर्वाचित हुये थे।