fbpx

अमेजन के संस्थापक जेफ़ बेजोस और पत्नी मेकेंजी बेजोस के बीच तलाक का समझौता 38 अरब डॉलर पर तय

ई-कॉमर्स  कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मेकेंजी बेजोस के बीच तलाक के समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया। ब्लूमबर्ग न्यूज की खबर के मुताबिक यह समझौता 38 अरब डॉलर में हुआ है।

खबर के मुताबिक इस समझौते के तहत 49 वर्षीय मेकेंजी को अमेजन डॉट कॉम के करीब 1.97 करोड़ शेयर मिलेंगे। यह अमेजन की करीब चार प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर होगा जिसका मूल्य करीब 38.3 अरब डॉलर होगा। इसके बाद वह ब्लूमबर्ग के अरबपति सूचकांक में 22वें स्थान पर होंगी।

वाशिंगटन राज्य के किंग काउंटी में एक न्यायाधीश ने दोनों के बीच इस अलग होने के इस समझौते को अंतिम रूप दिया। समझौते के तहत 55 वर्षीय जेफ के पास कंपनी में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी रहेगी। वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहेंगे।