fbpx

अक्षय पात्र ऑर्गनाइज़ेशन को BBC अवार्ड से सम्मानित किया गया

अक्षय पात्र फ़ाउंडेशन भारत की कुछ सबसे बड़ी गैर सरकारी संस्थाओं में से एक है, जिसकी स्थापना मधु पंडित दास ने सन 2000 में की थी | यह संस्था पूरे भारत में बच्चों को मिड डे मील मुहैया कराती है | लगभग 20 साल पहले जब यह संस्था शुरू हुई थी तो 1500 स्कूलों में मुफ्त भोजन की व्यवस्था कराती थी, आज यह आंकड़ा बढ़कर कहीं ज्यादा हो चुका है और आज यह पूरे भारत में 17 लाख से भी ज्यादा बच्चों को रोजाना शुद्ध भोजन की व्यवस्था कराती है |

भारत में आज भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर बच्चों को अपना पेट भरने के लिए प्रतिदिन काम करना पड़ता है | इस संस्था का मुखी उद्देश्य है कि भारत में सभी जरूरतमन्द बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अच्छा भोजन भी मिल सके ताकि वे काम कि जगह बिना किसी चिंता के अपना ध्यान शिक्षा पर लगा सकें और जीवन में आगे बढ़ सकें |

आज के समय में यह विश्व का सबसे बड़ी ऐसी संस्था है जो बच्चों को मुफ्त में खाना मुहैया कराती है | इसी कारण ब्रिटिश ब्रोडकास्टिंग कार्पोरेशन (बीबीसी) ने इन्हें वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल चैम्पियन अवार्ड से सम्मानित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *