अग्नि-3 मिसाइल से तबाह हो सकता है पूरा पाक, एक सेकेंड में पांच किलोमीटर की रफ्तार
भारत ने शनिवार देर रात ओडिशा के बालासोर टेस्टिंग रेंज से परमाणु क्षमता युक्त स्वदेशी मिसाइल अग्नि-3 का पहला रात्रि जांच किया. इस दौरान मिसाइल ने पूर्व निर्धारिक अपने सभी लक्ष्यों को हासिल किया. यह मिसाइल पाकिस्तान में स्थित किसी भी ठिकाने को पल भर में तबाह कर सकती है. पाकिस्तान और चीन से बढ़ते खतरों को देखते हुए भारत अपनी रक्षा तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है.
इसी कड़ी में सेना की एकीकृत सामरिक कमान ने सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-3 मिसाइल का परीक्षण किया. अग्नि-3 मिसाइल आधे चीन में कहीं भी मार कर सकती है। बालासोर के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर बनी इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज के लांच कॉम्प्लेक्स-4 से इस मिसाइल को मोबाइल लांचर के जरिये फायर किया गया. इस मिसाइल का रात्रि परीक्षण सेना के यूजर ट्रायल्स के तहत किया गया. क्या होता है मोबाइल लॉन्चर |
जब किसी ट्रक या ट्रेन के प्लेटफॉर्म के ऊपर मिसाइल को लॉन्च के लिए सेट किया जाता है तो उस प्लेटफॉर्म को मोबाइल लॉन्चर कहा जाता है. इससे मिसाइल को जल्द से जल्द कहीं भी ले जाकर लॉन्च किया जा सकता है. इस दौरान सेना और डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने मिसाइल के प्रक्षेपण पथ की पूरी निगरानी की. 1.5 टन वजन के हथियार ले जाने में सक्षण इस मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है.
अग्नि-3 सीरीज की मिसाइल के प्रदर्शन की निरंतरता को परखने के लिए चौथा यूजर ट्रायल था. हालांकि रात्रि में पहली बार इस परीक्षण को अंजाम दिया गया है. हाइब्रिड नेविगेशन से सटीक निशाना
डीआरडीओ वैज्ञानिकों के मुताबिक, अग्नि-3 मिसाइल में हाइब्रिड नेविगेशन, गाइडेंस और कंट्रोल सिस्टम लगा हुआ है, जिसे मिसाइल पर लगा एडवांस कंप्यूटर संचालित करता है. इस नेविगेशन सिस्टम के चलते ही इस मिसाइल का निशाना बिल्कुल सटीक होता है.
इस पूरे इलेक्ट्रोनिक सिस्टम को ज्यादा कंपन, गर्मी और ध्वनिक प्रभावों को संभालने लायक बनाया गया है. कुछ खास है यह मिसाइल
यह मिसाइल 3500 किलोमीटर दूरी तक सटीक निशाना भेदने की क्षमता रखती है. इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और आधा चीन आता है. इस मिसाइल की साइज भी बहुत ज्यादा है. इसकी लंबाई 17 मीटर और व्यास 2 मीटर है.
जो एक सेकेंड में पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. 50 टन वजन वाली मिसाइल में दो चरणों वाला इंजन लगा है जो ठोस ईंधन से चलता है. यह मिसाइल अपने साथ 1.5 टन का हथियार ले जाने में सक्षम है