केन्द्र सरकार गृहमंत्री अमित शाह के तीन विधेयकों सहित कुल 8 विधेयक को संसद में करेगी पेश, कांग्रेस अध्यक्ष को इस ट्रस्ट से हटाया जाएगा
केन्द्र सरकार बजट सत्र में 8 विधेयकों को संसद में पेश करने वाली है। इस सूची में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तीन विधेयकों सहित कुल 8 विधेयक पेश किए जायेंगे । लोकसभा में पेश होने वाले विधेयकों में अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन कानून संशोधन विधेयक 2019 शामिल है। सूत्रों के अनुसार इस विधेयक के अनुसार अब संगठन के साथ ही अब व्यक्तियों को भी आतंकवादी घोषित किया जा सकेगा ।
पेश होने वाले विधेयकों में सबसे विशेष जलियांवाला बाग मैमोरियल ट्रस्ट में पदेन कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष को हटाने के लिए लाए गए कानून पर होगी। इस विधेयक को लाने का उद्देश्य जलियांवाला बाग मैमोरियल ट्रस्ट को गैर राजनीतिक रूप देना है। वर्तमान में जलियांवाला बाग ट्रस्ट में कुल नौ ट्रस्टी हैं जिसमें देश के प्रधानमंत्री के बाद दूसरे नंबर के ट्रस्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष होते हैं। संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले इस ट्रस्ट में किसी विशेष राजनैतिक पार्टी का प्रभुत्व समाप्त करने व ट्रस्ट को गैर राजनैतिक बनाने के मकसद से कानून में संशोधन किया जाएगा।