fbpx

रेलवे ने निजीकरण की तरफ बढाया कदम, देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस से होगी शुरुआत

रेलवे ने अपने विभाग में निजीकरण की शुरुआत कर दी है .देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस दिल्ली और लखनऊ के बीच चलेगी .शुरुआत में 2 प्राइवेट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. तमाम कर्मचारी संघटनों के  विरोध के बावजूद रेलवे ने निजीकरण की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है और रेलवे बोर्ड दिल्ली – लखनऊ के बाद दुसरे 500 किलोमीटर दूरी के रूट के सर्वे में लगी हुई है जहाँ पर दूसरी प्राइवेट ट्रेन चलायी जायेगी .
इस ट्रेन की कस्टडी अभी IRCTC के पास रहेगी और रेलवे को भुगतान की जिम्मेदारी IRCTC की होगी. इन ट्रेनों को अभी प्रयोग के तौर पर चलाया जाएगा और आने वाले वक्त में और ट्रेनों को सम्मिलित किया जाएगा .रेलवे अभी ऐसे रूट का चयन कर रहा है जिन पर ट्रैफिक कम हो और जो टूरिज्म के लिए महत्वपूर्ण हो.