चीन के दबाव में नेपाल ने तिब्बतियों को नहीं दी दलाई लामा के जन्मोत्सव की इजाजत
रविवार को दलाई लामा का जन्मोत्सव कार्यक्रम नेपाल सरकार की इजाजत नहीं मिलने के कारण रद्द कर दिया गया। नेपाल सरकार ने इसके पीछे शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना का हवाला दिया परन्तु इसे चीन के नेपाल देश पर उसके बढते हुए प्रभाव के रूप में माना जा रहा है। नेपाल में करीब 20,000 निर्वासित तिब्बती रहते हैं, लेकिन चीन के दबाव में मौजूदा वामपंथी सरकार तिब्बतियों की गतिविधियों पर कड़े रुख अख्तियार कर रही है। नेपाल के एक वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण बहादुर कटुवाल ने बताया कि कार्यक्रम की इजाजत इसलिए नहीं दी गई, क्योंकि वहां शांति-व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती थी।
अभी पिछले ही दिनों नेपाल के शिक्षण संस्थानों में चीनी भाषा को अनिवार्य कर दिया गया, हालांकि वहां की सरकार ने इस अनिवार्यता के निर्णय से किनारा कर लिया था।