राजस्थान में गधों का मेला कहां लगता है?
जयपुर के पास भावगढ़ बंध्या गांव
राजस्थान में गधों का मेला जयपुर के पास भावगढ़ बंध्या गांव में लगता है। मेले में न सिर्फ राजस्थान से बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आदि से भी गधे बिकने आते हैं। इनके खरीददार भी कई राज्यों से यहां आते है। यहां तक की गधों को खरीदने के लिए कश्मीर, कन्याकुमारी से भी खरीददार आते है। मेले में गधों और खच्चरों के अलावा और कोई जानवर नहीं लाया जाता है।
कहा जाता है कि मेले की शुरुआत 500 साल पहले कछवाहों ने की थी। उस वक्त कछवाहों ने चांद्रा मीणा को एक युद्ध मे हराया था और उस खुशी में कछवाहों ने इसकी शुरुआत की। ये मेला गांव की सालों से खालकानी माता की पचास एकड़ जमीन पर लगाया जाता है। बता दे कि मध्यप्रदेश में भी गधों का मेला उज्जैन में लगता है। गदर्भ मेला शिप्रा तट पर कार्तिक पूर्णिमा से लगता है जो मालवांचल सहित पूरे राज्य में प्रख्यात है।