बावनदास किस उपन्यास का पात्र है?
मैला आंचल
बावनदास ‘मैला आँचल’ उपन्यास का पात्र है। ‘मैला आँचल’ में पूर्णिमा जिला बिहार’ के मेरीगंज नामक स्थान को कथानक का क्षेत्र चुना गया है। इसमें वामनदास’ को गाँधीवादी पात्र के रूप में उभारा गया है। ‘मैला आँचल’ फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ का उपन्यास है जो आंचलित है। इनके अन्य उपन्यास हैं- परती पेरिकथा; दीर्घतया और जुलूस।