RBI को लगा दूसरा बड़ा झटका, डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने दिया इस्तीफ़ा
भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है | 7 महीनों के भीतर ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी उच्चाधिकारी ने अपना कार्यकाल पूर्ण होने से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया हो | इससे पहले उर्जित पटेल ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से इस्तीफ़ा दे दिया था |
भारतीय रिज़र्व बैंक में विरल आचार्य उन अधिकारियों में से थे जिन्हें उर्जित पटेल की टीम का हिस्सा माना जाता था | सूत्रों के अनुसार विरल आचार्य न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के सैटर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नस में बतौर प्रोफेसर ज्वाइन करने वाले हैं | रिज़र्व बैंक में उन्होंने बतौर डिप्टी गवर्नर 23 जनवरी 2017 को ज्वाइन किया था |
उर्जित पटेल के इस्तीफ़ा देने के बाद शक्तिकांत दास ने भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में कमान संभाली | इससे पहले आरबीआई के मुख्य सलाहकार अरविन्द सुब्रमण्यम ने भी जुलाई 2018 में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था | और अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके अरविन्द पनगढ़िया ने भी इस्तीफ़ा दिया था | इसके पीछे का मूल कारण क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन इससे आरबीआई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ना तय है |