धारा 370 :तीन महीने के लिए बढ़ाई फारूक अब्दुल्ला की हिरासत

तीन बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की हिरासत तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है और इस दौरान वह अपने आवास पर ही नजरबंद रहेंगे. अधिकारियों के मुताबिक उनके आवास को ही सब-जेल घोषित किया गया है.


पांच बार सांसद रह चुके फारूक अब्दुल्ला 5 अगस्त से ही नजरबंद हैं. इसी दिन केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 निरस्त कर दिया था. साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था |
फारूक अब्दुल्ला पर 17 सितंबर को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) लगाया गया था. अधिकारियों के मुताबिक नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष को PSA के पब्लिक ऑर्डर प्रोविजन के तहत हिरासत में लिया गया है. जो यह सुनिश्चित करता है कि किसी व्यक्ति को तीन से छह महीने तक जेल के अंदर रखा जा