fbpx
Uncategorizedइतिहासप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊँची ईंट से बनी मीनार कौनसी है?

कुतुबमीनार

विश्व की सबसे ऊंची मीनार विश्व के सबसे मशहूर और ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों में से एक दक्षिण दिल्ली के महरौली क्षेत्र में स्थित कुतुब मीनार अपने रहस्यमीय निर्माण को लेकर लोगों के बीच कौतुहल बनी हुई है। यह दुनिया की सबसे ऊंची ऐसी मीनार है जिसका निर्माण ईंटो से हुआ है। मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर यानि 237.86 फीट है।