fbpx
Uncategorizedकानूनशिक्षा

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जस्टिस एसए बोबडे को देश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाने का रखा प्रस्ताव

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने जस्टिस एसए बोबडे को देश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाने का प्रस्ताव रखा है। सीजेआई ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर ये सिफारिश की। सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक वर्तमान सीजेआई रिटायरमेंट से पहले अपने बाद वरिष्ठतम जज को सीजेआई बनाने की सिफारिश करता है। गौरतलब है कि सीजेआई गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उनके पिता महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल रह चुके हैं। वो साल 2000 में बॉम्बे हाई कोर्ट की खंडपीठ का हिस्सा बने थे। 2012 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। 12 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनाए गए। सुप्रीम कोर्ट में उनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 को समाप्त हो रहा है।