बैटरी बनाने में किस एसिड का उपयोग होता है ?
सल्फ्यूरिक एसिड
सल्फ्युरिक एसिड एक तीव्र अकार्बनिक एसिड है। प्राय: सभी आधुनिक उद्योगों में सल्फ्युरिक एसिड अत्यावश्यक होता है। अत: ऐसा माना जाता है कि किसी देश द्वारा सल्फ्युरिक एसिड का उपभोग उस देश के औद्योगीकरण का सूचक है। सल्फ्युरिक एसिड के विपुल उपभोगवाले देश अधिक समृद्ध माने जाते हैं।
सल्फ्युरिक एसिड एक प्रबल अम्ल है। इसका अणुसूत्र (H2SO4) है। यह रंगहीन तेल सदृश गाढ़ा द्रव होता है। शुद्ध अवस्था में 25 ° सें. ताप पर इसका घनत्व 1.834 है। इसका हिमांक 10.5° सें. है।