मोदी सरकार का एतिहासिक निर्णय जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया
मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करके एक एतिहासिक निर्णय लिया है | गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया | उनके यह प्रस्ताव रखते ही राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया | विपक्षी नेता गुलाम नबी आज़ाद ने इसका जमकर विरोध किया लेकिन ऐसा लग रहा है कि सरकार इस बार रुकने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं |
इस निर्णय के बाद जम्मू कश्मीर को नियंत्रित करने के लिए लाखों सैनिकों को पहले से ही तैनात कर दिया गया है | जम्मू कश्मीर अब केंद्र शासित राज्य बन चुका है और लद्दाख को जम्मू और कश्मीर से अलग कर दिया गया है और इसे अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है |
घाटी में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और इन्टरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गयी हैं | जितने भी अलगाववादी नेता हैं उन्हें नज़रबंद कर दिया गया है |