पुलवामा आत्मघाती आतंकी हमले का मास्टर माइंड सज्जाद भट्ट को सेना ने पहुँचाया परलोक
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले के लिए कार देने वाले कुख्यात आतंकवादी सज्जाद भट्ट को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया । दक्षिण कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हो गया, इस एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया, इस आतंकी की पहचान सज्जाद भट्ट के रूप में हुई , जो जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर का था.
सज्जाद भट्ट आतंकवादी होने के साथ उस गाडी का मालिक था जो पुलवामा आत्मघाती हमलें के लिए प्रयोग की गयी थी, इस हमलें में CRPF के 44 जवान शहीद हो गए थे, तब से ही यह आतंकवादी सेना की मोस्टवांटेड लिस्ट में था और अब सेना को आज इसे मारने में कामयाबी मिली .