fbpx

सोल्डर तार किस धातू से बनाया जाता है ?

लैड व टिन का

“यह धातुओं को जोड़ने के लिए प्रयोग की जाने वाली प्रक्रिया (process) में सोल्डरिंग फिलर पदार्थ होता है।”
यह टिन तथा लैड को मिलाकर बनाया जाता है। जिसमें टिन का गलनांक 231.9°C तथा लैड का गलनांक 375.5°C होता है।
टिन तथा लैड को 63 : 37 के अनुपात में मिलाकर बनाया जाने वाला सोल्डर सबसे अधिक उपयोग किया जाता है, इसका गलनांक 96°C से 255°C तक होता है।
टिन – लैड सोल्डर (solder) के अतिरिक्त अन्य धातुओं के साथ भी टिन सोल्डर बनाता है। जैसे- टिन-एन्टीमनी, टिन-एन्टीमनी-लैड, टिन-जिंक, टिन-सिल्वर, टिन-लैड-सिल्वर, कैडमियम-जिंक, कैडमियम-सिल्वर, जिंक-एल्युमीनियम आदि।