fbpx

माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण क्यों और कब बना था ?

1993

मार्च,1993 में समूचे विश्व में माइकेल एंजेलो (प्रसिद्ध चित्रकार) नाम का एक वायरस चिंता का कारण बना था।इसे माइकेल एंजेलो की 317वी जन्म-तिथि पर 6 मार्च को संगणक निकायों पर आक्रमण करने के लिए प्रोग्राम किया गया था ।
भारत में यह शीघ्र ही पहुँच गया था,किन्तु सॉफ्टवेयर अभियन्ताओं ने इसे आरम्भ में ही खोजकर नष्ट कर दिया गया ,विशेष वायरस खोज प्रोग्रामो द्वारा पता लगाया गया।
सर्वप्रथम इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के संगणक निकायों में पाया गया व् बाद में एक बहुराष्ट्रीय बैंक तथा एक निजी कंपनी तक पहुँच गया ।बंगलूरू के एक कंपनी जो वायरस विरोधी प्रोग्रामो में विशेष दक्षता रखती है,इसी कंपनी ने माइकेल एंजेलो वायरस का निदान ढूंढा।संगणक वायरस एक तरह का प्रोग्राम होता है,जो संगणक के उपयोग को धीमा अथवा असम्भव बना देता है तथा इनमे संचयित सूचना को नष्ट कर देता है।