Uncategorizedइतिहासखेलप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान कौन है दुनिया का वो बल्लेबाज जिसे थर्ड अंपायर ने lbw आउट दिया था ? December 11, 2019 आकाश सूर्यवंशी शोएब मलिक शोएब मलिक दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्हें lbw आउट तीसरे अंपायर ने दिया है।यह वाकया साल 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का है जब lbw का निर्णय देने के लिए मैदानी अंपायर को तीसरे अंपायर की मदद लेनी पड़ी थी।