रिवाल्वर का अविष्कारक किसने किया था ?
सैमुअल कोल्ट
सन् 1836 में सैमुअल कोल्ट नाम के एक व्यक्ति ने दुनिया के सामने एक ऐसी बंदूक रखी जिसमें एक बार में 5 गोलियां भरी जा सकती थी. मतलब कि अगर आप को 10 गोलियां चलानी है तो बस दो बार अपनी बंदूक भरनी होगी. पहले कुछ लोगों को ये बात अजीब लगी. बड़ी-बड़ी बंदूक चलाने वालों को यह छोटी सी रिवॉल्वर बहुत बेकार लगती थी.
हालांकि बदलते वक़्त के साथ कोल्ट गन का भी वक़्त बदला. बड़ी गन बहुत परेशानियों के साथ आती थी. वहीं दूसरी ओर कोल्ट बहुत ही ज्यादा सहज थी.इसे चलाना आसान था. इसे कहीं भी रखा जा सकता था. इतना ही नहीं इसका निशाना भी अचूक था. उस समय की बाकी गन्स के मुकाबले कोल्ट बहुत ही ज्यादा अच्छी थी.यही कारण था कि धीरे-धीरे लोग इसे पसंद करने लगे. इसकी सेल्स बढ़ गई और थोड़े ही समय में इसकी फैक्ट्री की भी शुरुआत हो गई.