fbpx
Uncategorizedखेलप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

किस टीम ने प्रो कुश्ती लीग के पहले संस्करण का खिताब जीता था ?

मुंबई गरूड़

प्रो रेस्लिंग लीग (PWL) कार्तिकेय शर्मा की प्रो स्पोर्टिफाई द्वारा शुरु की गई एक पेशेवर कुश्ती प्रतियोगिता है जिसका आयोजन दिसम्बर २०१५ में भारत में हुआ। इस श्रृंखला का पहला संस्करण १०-२७ दिसम्बर २०१५ तक भारत के ६ शहरों की टीमों के बीच खेला गया। इन ६ टीमों से दुनिया भर के ६६ पहलवानों ने भाग लिया।पहले संस्करण का विजेता मुम्बई गरुड़ा की टीम रही।

तीन बार की महिला विश्व विजेता अमेरिका की ऐडेलिन ग्रे ने कहा की “अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में इतना ज्यादा पुरस्कार राशि दांव पर लगाकर इस खेल को दुनिया में प्रसिद्ध बनाने का यह एक ऐतिहासिक और हिम्मत भरा कदम है।”