fbpx
Uncategorizedप्रश्नोत्तरीव्यापारशिक्षासामान्य ज्ञान

पारले ग्रुप के ‘थम्स अप’ नामक ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया था ?

कोकाकोला

थम्स अप भारत में कोला का एक ब्रांड है। इसका लोगो एक लाल अंगूठा है। इसे भारत से कोका-कोला कंपनी की वापसी की भरपाई के लिए 1977 में पेश किया गया था। बाद में इस ब्रांड  को कोका-कोला द्वारा खरीदा गया था जिसने पेप्सी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए इसे फिर से लॉन्च किया था।

फरवरी 2012 तक, थम्स अप भारत में कोला खंड में अग्रणी था, जिसकी लगभग 42% बाजार हिस्सेदारी और भारतीय aerated waters market में कुल 15% बाजार हिस्सेदारी थी।