देश में सर्वाधिक लम्बी दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है ?

विवेक एक्सप्रेस

रेलवे के अनुसार, डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर तय करने वाली विवेक एक्सप्रेस दूरी और समय के मामले में भारतीय रेलवे के सबसे लंबे मार्ग की यात्रा करती है.

विवेक एक्‍सप्रेस भारत के उत्‍तरीपूर्व राज्‍य असम और दक्षिण भारत के राज्‍य तमिलनाडु को आपस में जोड़ती है।यह ट्रेन 4 हजार 273 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस सफर को तय करने में इसे औसतन 80 घंटे व 15 मिनट का समय लगता है। पूरी यात्रा के दौरान यह ट्रेन कुल 57 स्‍टेशनों पर ठहरती है। फिलवक्‍त, इस ट्रेन के नाम भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने और सबसे ज्‍यादा वक्‍त तक सफर करने का रिकॉर्ड दर्ज है।विवेक एक्‍सप्रेस को स्‍वामी विवेकानंद के 150वें जन्‍मदिवस के शुभ अवसर पर शुरू किया गया था।