fbpx
Uncategorizedइतिहासखेलप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया ?

विजय कुमार

सूबेदार मेजर और मानद कैप्टनविजय कुमार शर्मा पद्म श्री (जन्म 19 अगस्त 1985) एक भारतीय खेल निशानेबाज हैं। उन्होंने 2012 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में व्यक्तिगत 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता। कैप्टन विजय कुमार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बरसर गाँव के निवासी हैं और डोगरा रेजिमेंट (16 वीं बटालियन) भारतीय सेना में सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर  हैं।