Uncategorizedइतिहासप्रश्नोत्तरीशिक्षासामाजिकसामान्य ज्ञान ऑल इण्डिया रेडियो का नाम ‘आकाशवाणी’ कब रखा गया ? December 28, 2020 आकाश सूर्यवंशी 1957 में आकाशवाणी की स्थापना 23 जुलाई 1927 को हुई थी. तब इसका नाम भारतीय प्रसारण सेवा रखा गया था. 1936 में इसका नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया और 1957 में आकाशवाणी के नाम से पुकारा जाने लगा.