Whatsapp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब नए अंदाज में दोस्तों संग कर सकेंगे चैटिंग
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, कंपनी ने आपके चैटिंग अनुभव को और मजेदार बनाने के लिए एक अपडेट दिया है। दरअसल वॉट्सऐप ने यह अपडेट बीटा बिल्ड में जारी किया है जिसके वर्जन नंबर 2.19.366 है। बीटा यूजर्स को पहले ऐप के क्रैश होने की समस्य सामने आ रही थी जिसे कंपनी ने इस अपडेट के साथ ठीक कर दिया है।
वॉट्सऐप को इस्तेमाल करने वाले दुनिया में करोड़ों लोग है ऐसे में जब कोई समस्या आती है तो वह कंपनी के लिए चुनौती बन जाती है। वॉट्सऐप बीटा के पिछले वर्जन में एक बग की समस्या सामने आई थी जिसके बाद लोगों ने कंपनी से ऐप क्रैश होने की समस्या का जिक्र किया। कंपनी ने ऐप में आ रही समस्या को ठीक करते हुए नया अपडेट दे दिया है। अगर अभी तक आपने इसे इंस्टॉल नहीं किया तो तुरंत कर लीजिए।
वॉट्सऐप बीटा का नया अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर आ चुका है, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि नए अपडेट में डार्क मोड का ऑप्शन दिया जाएगा लेकिए ऐसा नहीं हुआ। डॉर्क मोड भले ही ना हो लेकिन नए अपडेट में यूजर्स के लिए वॉलपेपर ऑप्शन को डिस्प्ले सेक्शन में रख दिया गया है पहले इसके लिए यूजर्स को सेटिंग में जाकर एक्टिवेट करना होता था।
इसके अलावा नए अपडेट में 6 अलग-अलग प्रकार के इमोजी को भी ऐप से जोड़ा गया है। वॉट्सऐप बीटा को अगर आप भी टेस्ट करने चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर में जाकर नए बीटा वर्जन को अपने फोने में डाउनलोड करना होगा। अगर आप पहले से ही बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं और इसे छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बीटा लिस्टिंग में जाकर लीव द प्रोग्राम पर टैप करना होगा। इसके बाद आप आपने फोन से वॉट्सऐप बीटा वर्जन को डिलीट कर सकते हैं।
31 दिसंबर के बाद से कई स्मार्टफोन में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। ऐपल के iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। इतना ही नहीं कई एंड्रॉयड और विंडोज यूजर्स को भी यह सुविधा नहीं मिल पाएगी। ब्लॉग में बताया गया है कि 1 फरवरी 2020 से ऐपल के iOS 8 या उससे पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले के फोन में यह ऐप काम नहीं करेगा वहीं, एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने वाले यूजर्स को भी यह सुविधा नहीं मिलेगी।