Uncategorized प्रश्नोत्तरी विज्ञान शिक्षा सामान्य ज्ञान आँसुओं में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ? October 26, 2020 आकाश सूर्यवंशी सामान्य नमक आँसू आँख की अश्रु नलिकाओं से निकलने वाला तरल पदार्थ है जो जल और नमक के मिश्रण से बना होता है। यह आँख के लिए बेहद लाभकारी होता है। यह आँख को शुष्क होने से बचाता है तथा उसे साफ और कीटाणु रहित रखने में मदद करता है।