क्या रहस्य है जो प्रशांत महासागर और हिंद महासागर आपस में कभी नहीं मिलते ?

हिंद महासागर और प्रशांत महासागर अलास्का की खाड़ी में जा मिलते है. या ये कहा जा सकता है कि ये मिलकर भी नहीं मिलते है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनका पानी एक दूसरे कभी नहीं मिलता है. हिंद और प्रशांत महासागर का पानी अलग रहता है. दोनों महासागरो का पानी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. एक नीला दिखता है तो एक हल्का हरा.

वैज्ञानिकों के मुताबिक दोनों के पानी का ना मिलने की वजह एक का खारा तो दूसरे का मीठा होना बताया गया है. वहीं दोनों का तापमान और लवणता का अलग-अलग होना भी है. कहा जाता है जिस जगह दोनों महासागरों का पानी मिलता है वहां झाग की एक दीवार बन जाती है. अलग-अलग धनत्व के कारण दोनों एक दूसरे से मिलते तो है लेकिन मिश्रित नहीं होते.

ये भी कहा जाता है कि सूरज की किरणों के पड़ने से दोनों महासागरों का पानी के रंग में बदलाव होता है. जिस कारण ऐसा लगता है कि दोनों महासागर मिलते तो है लेकिन मिश्रित नहीं होते.