क्या है किलोग्राम की नयी परिभाषा , अब ऐसे मापा जाएगा इसे |
130 सालों बाद किलोग्राम की परिभाषा को बदल दिया गया है। इसे बदलने के लिए 60 देशों ने इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ यूनिट्स में वोट किया है। पहले इसे फ्रांस में रखे “बिग के” से मापा जाता था लेकिन समय के साथ साथ इसका भार मौसम और अन्य कारणों से बदलने लगा और इसमें 50 माजानिए क्या है किलोग्राम की नयी परिभाषा , अब ऐसे मापा जाएगा इसेइक्रोग्राम की कमी आ गई।
इसी कारण सभी देशों ने वजन की इस यूनिट को दोबारा परिभाषित करने का निर्णय लिया। अब इसकी परिभाषा को “प्लैंक कांस्टेंट” द्वारा तय किया गया है। प्लैंक कांस्टेंट क्वांटम फिजिक्स की फंडामेंटल यूनिट है, इसी कारण अब इसमें समय के साथ कोई भी बदलाव नहीं आएगा।