fbpx
Uncategorizedअंतर्राष्ट्रीयइतिहासप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

हाइड्रोजन बम और परमाणु बम में क्या अंतर है?

परमाणु बम और हाइड्रोजन बम के बीच मुख्य अंतर ‘विस्फोट प्रक्रिया’ का है. परमाणु बम को नाभिकीय अभिक्रियों के सम्मिलन से बनाया जा सकता है. परमाणु विशेषज्ञों के मुताबिक हाइड्रोजन बम, परमाणु बम से 1,000 गुना अधिक शक्तिशाली हो सकता है. हाइड्रोजन बम में फ्यूज़न या संलयन की प्रक्रिया होती है.