अमेरिका में जेबी वीटो क्या है ?
जेबी वीटो अमेरिका के राष्ट्रपति के पास होता है। जब वह विधेयक राष्ट्रपति को प्रस्तुत किया जाता है तो वह चाहे तो न तो उस पर हस्ताक्षर करे और न ही उसे 10 दिन के अंदर वापस सदन को लौटाए। वह उसे अपनी मेज पर तब तक पड़ा रहने दे जब तक कि समयसीमा न समाप्त हो जाए। यदि इसी बीच सदन स्थगित हो जाता है, तो विधेयक अधिनियम नहीं बन पाता।