fbpx

आज है UPSC Mains 2019 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, जानें कुछ ज़रूरी बातें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू है। इसके लिए उम्मीदवार शुक्रवार 16 अगस्त 2019 को शाम छह बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 में सफलता मिली है वे 16 अगस्त शाम छह बजे तक विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ-1) भरकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए डीएएफ- 1 फॉर्म जमा करना होता है। प्रारंभिक परीक्षा पास उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

पढ़ें मुख्य बातें-

1. आवेदन शुल्क 200 रुपये है। महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं।

2. डाउनलोड करना होगा ई-एडमिट कार्ड
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितम्बर, 2019 को किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग की वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के तीन या चार सप्ताह पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। यूपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट के अंक, कटऑफ अंक और आंसर की आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा जो उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा के समय जमा किया था।

3. इन शहरों में होगा परीक्षा का आयोजन
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन पटना, रांची, दिल्ली, प्रयागराज, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, रायपुर, शिलॉन्ग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा में होगा।

4- जो परीक्षार्थी मेन्स की परीक्षा क्वालिफाई करेंगे, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस परीक्षा के जरिये विभिन्न मंत्रालयों में 896 अधिकारियों की नियुक्ति होगी।

5 – 2018 में 782 अधिकारियों की बहाली हुई थी। पिछले सात वर्षों में सबसे कम थी।