UNHRC में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को मिला करारा जवाब
जब से केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया है तब से पाकिस्तान को बहुत परेशानी है और पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाने की पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन उसे हर बार मुंह की खानी पड़ रही है। अब उसने उसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में जम्मू-कश्मीर मामले को उठाया है। वहां भी उसे करारा जवाब मिला।
गिलगित-बाल्टिस्तान के रिटायर कर्नल वजाहत हसन ने जिनेवा में UNHRC के 42 वें शेसन को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान कहता है कि पूरा जम्मू-कश्मीर विवादित क्षेत्र है। लिहाजा वहां पर जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए। आखिर पाकिस्तान दावा कैसे कर सकता है कि जम्मू-कश्मीर विवादित क्षेत्र है।
इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान आपस में बातचीत से जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को सुलझाएं। गुटेरस ने यह भी कहा कि अगर भारत कहेगा तो इस मामले पर विचार किया जाएगा। बता दें, पीएम मोदी ने जी-7 समिट के दौरान कहा था कि कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान का आपसी मामला है इसमें तीसरे देश को शामिल होने की कोई जरूरत नहीं है।