fbpx

जानें तीन तलाक को अपराध साबित करने वाले बिल की 7 विशेष बातें

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो चुका है | आइये जानते हैं इस एतिहासिक बिल से सम्बंधित कुछ ख़ास बातों को |

1:  इस एतिहासिक बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े जबकि 84 सांसदों ने इसके विरोध में वोट किया था |

2:  लोकसभा में यह बिल 25 जुलाई को पारित कर दिया गया था |

3:  तीन तलाक को संज्ञेय अपराध मानने का प्रावधान है |

4:  यह बिल मई 2019 में पेश किया गया था |

5: बिल पेश करते समय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस प्रथा को तमाम इस्लामिक देश भी प्रतिबंधित कर चुके हैं |

6: राज्यसभा में इस बिल को लेकर लगभग साढ़े चार घंटों तक बहस चली थी | इस बिल के विरोध में कांग्रेस, पीडीपी और एआईडीएमके थे |

7: पर्ची के माध्यम से तीन तलाक बिल की वोटिंग हुई | दोनों सदनों में पास हो जाने के बाद इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा |